Best Love Shayari for Girlfriend
Best Love Shayari in Hindi
जीने के लिए नहीं चाहा है तुम्हें,
तुम्हें चाहने के लिए जीते अब हम।
कौन कहता है संवरने से बढ़ती है खूबसूरती,
दिल मैं चाहत हो तो चेहरे यू ही निखर आते है। ❤️️
सब ने चाहा कि उसे हम ना मिलें,
हम ने चाहा उसे गम ना मिलें,
अगर ख़ुशी मिलती है उसे हम से जुदा होकर,
तो दुआ है ख़ुदा से कि उसे कभी हम ना मिलें।
मौत ने आँखें मिलाई थी कई बार मुझसे
पर तेरा दीवाना किसी और पे मरता कैसे!!
जिसको याद करने से होठों पे मुस्कराहट आ जाये…
ऐसा एक खूबसूरत ख़याल हो तुम…
कोई दिल की ख़ुशी के लिए,
तो कोई दिल्लगी के लिए..
हर कोई प्यार ढूंढता है यहाँ,
अपनी तनहा सी ज़िन्दगी के लिए…
दर्द तो सभी को होता है,
बस हमदर्द नसीब वालों को मिलते हैं। ❤️️
तड़प रहे हैं हम तेरे एक अल्फाज के लिए
अपनी खामोशी तोड़ दे हमे जिंदा रखने के लिए
Latest Love Shayari for Boyfriend
Best Love Shayari in Hindi
शिक़वा करूँ भी तो किससे?
दर्द भी मेरा है, और दर्द देने वाला भी मेरा।
दिल को हज़ार चीखने चिल्लाने दीजिए,
जो आपका नही है उसे जाने दीजिए।
बेवफाओ की इस दुनिया में संभल कर चलना दोस्तों…
यहां लोग मोहब्बत से भी बर्बाद कर देते हैं।
Bewafai ke is duniya mein sambhal kar chalana doston,
Yahaan log mohabbat se bhi barbaad kar dete hain.
एक तुम ही तो थे जिससे सब कुछ कहने को मन करता था,
वरना हम तो आसू भी पलकें बंद करके बहाते थे।
साथ छोड़ने वालों को तो बस एक बहाना चाहिए,
वरना निभाने वाले तो मौत के दरवाजे तक साथ निभाते हैं।
जिन्दगी है चार दिन की कुछ भी ना गिला कीजिये…
दवा, जाम, इश्क या जहर जो भी मिले मजा लीजियें।
ये फासले तो हमारी तकदीर में लिखे हैं,
वरना हम तो मरना भी आपकी बाहों में चाहते हैं।
बेवफाओ की इस दुनिया में संभल कर चलना दोस्तों…
यहां लोग मोहब्बत से भी बर्बाद कर देते हैं।
Best Shayari on Love 2022
Best Love Shayari in Hindi
अजीब कहानी है इस मोहब्बत की भी,
जिसने कदर की उसे मिली नहीं,
और जिसे मिली उसने कभी कदर की नहीं।
Ajeeb kahani hai is mohabbat kee bhi,
Usane kadar ki use mili nahin,
Aur jise mili usane kabhi kadar kee nahi.
सुना है इस महफिल में कई सारे शायर है
तो सुनाओ वो वाली शायरी जो दिल के आर पार हो जाए।
मोहब्बत समेट लेती है.. ज़माने भर के रंज-ओ-ग़म..
सुना सनम अच्छा हो तो.. काँटे भी नही चुभते।
बड़ी गहराई से चाहा है तुझे,
बड़ी दुआओं से पाया है तुझे,
तुझे भुलाने की सोचु भी तो कैसे,
किस्मत की लकीरो से चुराया है तुझे।
मोहब्बत ऐसी हो एक दिन बात हो,
दूसरे दिन मुलाकात हो और तीसरे दिन बारात हो।
चाहने वाले तो मिलते ही रहेंगे तुझे सारी उम्र,
बस तू कभी जिसे भूल न पाए वो चाहत हमारी होगी।
आदत सी लग गई है तुझे हर वक़्त सोचने की
अब इसे प्यार कहते हैं या पागलपन ये मुझे पता नहीं।
Pyar wo hai jo jazbat ko samjhe, Shayari
Best Love Shayari in Hindi
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियो की आदत हो गयी है,
न शिकवा रहा न शिकायत किसी से,
अगर है तो एक मोहब्बत,
जो इन तन्हाइयों से हो गई है। ?
प्यार वो है जो जज्बात को समझे,
मोहब्बत वो है जो एहसास को समझे,
मिलते हैं जहाँ में बहुत अपना कहने वाले,
पर अपना वो है जो बिन कहे हर बात समझे। ?
Pyar wo hai jo jazbat ko samjhe,
Mohabbat vo hai jo ehsaas ko samajhe,
Milate hain jahaan mein bahut apana kahane vaale,
Par apana vo hai jo bin kahe har baat samajhe.
मजबूरी के साथ कभी मुझे प्यार मत करना,
एहसान करके मुझे कभी खुशिया दान मत करना,
दिल करे तो सच्चा प्यार करना वरना…
झूठी अफवाओं से मुझे बदनाम ना करना। ?
मेरी ज़िन्दगी में दर्द तो बहोत हैं,
मगर कभी किसी को दिखाया नहीं और
बिना दिखाए मेरे दर्द को समझ सके
ऐसा खुदा ने मेरे लिए कोई बनाया नहीं। ?
पास नही हो फिर भी तुम्हे प्यार करते हैं,
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हे याद करते हैं,
दिल में इतनी तड़प है,
के हर वक्त तेरे मिलने की फरियाद करते हैं! ?
रब करे ज़िंदगी में ऐसा मुकाम आए,
मेरी रूह और जान आपके काम आए,
हर दुआ में बस यही मांगते हैं रब से कि
अगले जन्म में भी.. तेरे नाम के साथ मेरा नाम आये। ?
रोती हुई आँखो मे इंतेज़ार होता है,
ना चाहते हुए भी प्यार होता है,
क्यू देखते है हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतेज़ार होता है! ?
मुझे पता नहीं है कि मोहब्बत क्या चीज है,
बस इतना पता है कि
हजारों दिल तोड़ने पड़ते हैं एक यार की खातिर। ?
Mohabbat sabr ke alawa kuchh nahin, shayari
Best Love Shayari in Hindi
मोहब्बत सब्र के अलावा कुछ नहीं,
हमने हर इश्क़ को इंतज़ार करते देखा हैं। ?
Mohabbat sabr ke alawa kuchh nahin,
hamne har ishq ko intazaar karate dekha hain.
अहसास लिखूँ जज़बात लिखूँ या
तेरी शोख अदाओं के अंदाज लिखूँ,
मेरे ज़हन में वो लफ्ज़ कहाँ
कि.. तेरे हुस्न की तमाम बात लिखूँ। ?
चाँद की रोशनी में भी ना जाने कैसा सुरूर होते है,
हम जिसे भी चाहते है वो अक्सर हमसे दूर होता है। ?
कभी जो थक जाओ तुम दुनिया की महफ़िलों से
तो… मुझे आवाज़ दे देना हम आज भी अकेले रहते हैं। ?
आधा ख्वाब, आधा इश्क़, आधी सी है बंदगी,
मेरे हो…पर मेरे नही.. कैसी है ये जिंदगी ?
Latest Love Shayari in Hindi
मुकम्मल कहां हुई जिन्दगी किसी की
आदमी कुछ खोता ही रहा कुछ पाने के लिए। ?
दो कदम तो सब चल लेते हैं पर
जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता
अगर रोने से भूला दी जाती यादें
तो हंसकर कोई गम न छुपाता। ?
काश कोई होता.. काश कोई होता..
जो गले लगा कर कहे की पागल रोया ना कर…
मुझे भी तेरे दर्द से दर्द होता है। ?
Shaq to tha Mohabbat (Love) me nuksan hoga Shayari
Best Love Shayari in Hindi
साथ भीगें बारिश में अब यह मुमकिन नहीं,
चलो भीगतें हैं यादों में, तुम कहीं हम कहीं। ?
शक तो था मोहब्बत में नुकसान होगा
पर.. सारा मेरा ही होगा ये मालूम न था।
Shaq to tha Mohabbat me nuksan hoga,
Par sara mera hi hoga ye maloom na tha..!
पसन्द बदल सकती है
लेकिन प्यार नहीं बदलता। ?
मेरे रूह में इतने गहरे तक उतर गए हो तुम कि
तुम्हें भूलने को मुझे कम से कम इक बार तो मरना ही होगा।
इंतजार हार गया है क्योंकि किसी की जिद,
किसी के दर्द से बड़ी हो गई।
पता नहीं तुम्हें यकीन क्यों नहीं आता
मेरा दिल तुम्हारे सिवा किसी और को नहीं चाहता। ?
हर पल उससे मिलने की चाहत क्यों होती है,
हर पल उसकी ज़रुरत क्यों होती है,
जिसे हम पा नही सकते,
खुदा जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती है। ?
मेरी तन्हाइयों में भी वो मेरे साथ चलती हैं,
वो शख़्स कुछ इस क़दर मुझ पर एहसान करती हैं।
Ayega kabhi pyar ka mosam bhi kisi roz Shayari
Best Love Shayari in Hindi
आँखों से कहो प्यार का अंदाज ना बदलें,
साँसो से कहो दर्द का साज़ ना बदलें,
आयेगा कभी प्यार का मौसम भी किसी रोज़…
धड़कनों से कहो रूह का हमराज ना बदलें!
Ankho se kaho pyar ka andaz na badle
Sanson se kaho dard ka ye saaz na badle
Ayega kabhi pyar ka mosam bhi kisi roz
Dharkano se kaho rooh ka hmraz na badle..
तेरी यादो को पसन्द आ गई है मेरी आँखों की नमी,
हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी!
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तु साथ है तब तक जिंदगी चाहिये!
चुप-चुप रहोगे तो बात कौन करेगा,
हम ना होंगे तो याद कौन करेगा,
माना कि हम इतने अच्छे नहीं…
कि हम आपको पल पल याद आएंगे
पर हम ना रहे तो आपको परेशान कौन करेगा।
हिंदीमेंलवशायरी
हम अफ़सोस क्यो करे कि कोई हमें ना मिला,
अफ़सोस तो वो करे, जिन्हे हम ना मिले।
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने तो बहुत होंगे,
लेकिन हमारी बेचैनियो की वजह सिर्फ तुम हो!
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तु साथ है तब तक जिंदगी चाहिये!
रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज हो,
कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो।
ना कोई किसी से दूर होता है,
ना कोई किसी के करीब होता है,
खुद चलकर आता है जब कोई….
किसी का नसीब होता है।
Love Shayari in Hindi Font: Looking for Best Love Shayari 2018, We are providing Large Collection of Latest Shayari for Love. I hope you liked this Hindi Love Shayari collection. ‘Shayari is a type of verse, that enables a man to express his profound emotions from base of the heart through words.’ You will get all the Latest and updated collection of Best Shayari on Love.
Choose your favorite Love Shayari SMS Messages to share. You would just like this Love Sayri once you read all through this. So Friends, Share this Love Sayari on Whatsapp Facebook with Lover, Girlfriend- Boyfriend, Husband-Wife, Him-Her and GF-BF. Keep Visit, and enjoy Hindi Love Shayari Collection.
Here is Latest Love Shayari in Hindi:
Love Shayari in Hindi Font: Looking for Best Love Shayari 2018, We are providing Large Collection of Latest Shayari for Love. I hope you liked this Hindi Love Shayari collection. ‘Shayari is a type of verse, that enables a man to express his profound emotions from base of the heart through words.’ You will get all the Latest and updated collection of Best Shayari on Love.
Choose your favorite Love Shayari SMS Messages to share. You would just like this Love Sayri once you read all through this. So Friends, Share this Love Sayari on Whatsapp Facebook with Lover, Girlfriend- Boyfriend, Husband-Wife, Him-Her and GF-BF. Keep Visit, and enjoy Hindi Love Shayari Collection.
Here is Latest Love Shayari in Hindi: